आगंतुक गणना

4519696

देखिये पेज आगंतुकों

संस्थान में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा, लखनऊ में दिनांक 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। रहमानखेड़ा स्थित मुख्य परिसर में संस्थान के निदेशक डा. टी.दामोदरन ने झंडारोहण किया और संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सभी को मिल जुलकर साथ काम करने का सन्देश दिया गत वर्षों में संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पूर्व निदेशकों को याद कर उनके कार्यो की सराहना की और आने वाले समय में बागवानी की चुनौतियों पर काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा वर्णित विषय क्लीन प्लांटिंग मटेरियल के सम्बन्ध में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा गुणवत्ता एवं उत्तम प्रजातियों के पांच लाख पौधे तैयार करने का आश्वाशन दिया। उन्होने बताया कि इस अमृत काल में संस्थान द्वारा आय निर्यात हेतु तकनीकी बनायीं गई हैं साथ ही प्रदेश सर्कार के साथ मिल कर प्रदेश में तीन जगहों पर आय क्लस्टर बनाने का प्रयास चल रहा हैं। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।